PRAYAGRAJ NEWS. महाकुंभ के चलते प्रयागराज आने वाली हर ट्रेन खचाखच भरी चल रही है। लगातार श्रद्धालुओं का रेला संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 13 हजार से ज्यादा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को चला रखा हैं। इनमे से कई ट्रेनों में आगे और पीछे इंजन लगाए गए हैं। आखिर रेलवे को ऐसा क्यों करना पड़ रहा है आइए जानते हैं।
महाकुंभ के चलते क्या एसी और क्या जनरल सारे कोच फुल हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि स्टेशनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसी के चलते इंडियन रेलवे ने 13 हजार से ज्यादा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चला रखी हैं। इन मेला स्पेशल ट्रेनों में आगे के और पीछे भी इंजन लगा होता है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाना होगा मुश्किल…सारनाथ एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
दरअसल, कुंभ मेला ट्रेन में दो-दो इंजन लगाने के पीछे का कारण यह है कि जब ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे तो वहां से वापस लौटते समय उस ट्रेन का इंजन ना बदलना पड़े। और अगली यात्रा के लिए दूसरी साइड लगे इंजन से ट्रेन को रवाना कर दिया जाए। इससे समय के साथ साथ प्लेटफार्म भी ज्यादा देर तक के लिए भरा नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री से मिले नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद, सभी को मिला नगर के सर्वांगीण विकास का मंत्र
ये भी पढ़ें: अब ChatGPT को टक्कर देगा Baidu, चाइनीज कंपनी ने Free कर दिया Ernie Bot भी