PRAYAGRAJ NEWS. महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री की भारत और दुनिया भर से आ रहे है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के तीन पवित्र अमृत स्नान का समापन हो चुका है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार डुबकी लगाने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार कर गई है। वहीँ 7 फरवरी को महाकुम्भ में 48 लाख श्रद्धालुओं ने संगम पर डुबकी लगाई।
ये भी पढ़ें: हसदेव नदी में डूबे तीन दोस्तों में से दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी
13 जनवरी से प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में भारत और दुनिया भर से तीर्थयात्री पवित्र डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर तीन पवित्र अमृत स्नान का समापन भी हो चुका है। मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान 3.5 करोड़, बसंत पंचमी के स्नान में 2.57 करोड़ और सबसे अधिक मौनी अमावस्या के दिन 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी।
ये भी पढ़ें: कार में शराब और रशियन के साथ रंगरलिया, स्कूटी सवार तीन युवको को मारी टक्कर
संगम पर डुबकी लगाने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, संसद हेमा मालनी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई और नेता भी शामिल है। इसके अलावा अभिनेता अनुपम खेर, ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल, दा ग्रेट खली और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा समेत अन्य हस्तियों ने भी गंगा में डुबकी लगाईं।
बता दें, कि सोमवार 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज आएंगी। वो संगम पर होने वाले पवित्र अनुष्ठान में शामिल होंगी। 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ महाशिवरात्रि वाले दिन 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा।
ये भी पढ़ें: विभागीय परीक्षा में बड़ा घोटाला, पति-पत्नी, साली और सगे भाई सहित 22 लोग बने RI
Mile stone Academy Bhilai