RAIPUR NEWS. प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच एक खबर उड़ रही है कि भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इस अफवाह के चलते लोगों में काफी भ्रम फैल रहा है। इसे देखते हुए अब रेलवे विभाग सामने आया है।
आज रायपुर डीआरएम और सीनियर डीसीएम ने प्रेस कांफ्रेस कर साफ किया कि रेलवे की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। बल्कि पूरे देश से प्रयागराज के लिए सैकड़ों ट्रेन चलाई जा रही है।
अब तक एक दिन में 330 ट्रेन यहां छूटी या पहुंची है, यानी हर 4 मिनट पर यहां एक ट्रेन पहुंच रही है या फिर प्रयागराज से रवाना हो रही है। डीआरएम दयानंद ने बताया कि भीड़ मैनेजमेंट के लिए प्रयागराज जंक्शन समेत 9 स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका और छोड़ा जा रहा है।
प्रयागराज संगम स्टेशन, त्रिवेणी के सबसे नजदीक है। हर कुंभ में ऐसा होता आया है कि किसी बड़े स्नान के एक दिन पहले और स्नान के दो दिन बाद तक उसे बंद किया जाता है। इस बार भी यही किया गया है, लेकिन सिर्फ एक स्टेशन प्रयागराज संगम पर, बाकी 8 स्टेशन खुले हुए हैं।
ये भी पढ़ें : वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी की मौत, 25 दिन पहले ही दिया था बच्चे को जन्म
उन्होने कहा कि लोगों को ऐसी अफवाह से बचना चाहिए। SECR क्षेत्र से अब तक प्रयागराज के लिए 97 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं। इनमें 35 ट्रेन यहीं से आरंभ होकर प्रयागराज पहुंची हैं। अभी भी कुंभ यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चल रही है।