अभय तिवारी
BALODA BAZAR. जिले के ग्राम छांछी में बस स्टैंड के पास आज झकझोर देने वाला हादसा हो गया। माजदा गाड़ी से टकराने के बाद एक स्कूटी सवार युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। यह नजारा देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए। बताया जा रहा है कि कसडोल का रहने वाला युवक शिवरीनारायण में चल रहे मेला को देखने जा रहा था।
जिले से गुजरे NH130B में सड़क दुर्घटनाओं से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवरीनारायण में चल रहे मेला की वजह से आम लोगों की आवाजाही इस रोड में फिर से बढ़ी है। पुलिस प्रशासन ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं भारी वाहनों के द्वारा हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में असमर्थ दिख रहा है।
आज कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम छांछी मेन रोड स्थित बस स्टैंड में एक युवक की माजदा गाड़ी से टक्कर में मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था की युवक का सर धड़ से अलग हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने साथी के साथ स्कूटी में शिवरीनारायण मेला जा रहा था। युवक के साथी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में चल रहा है।मृतक का नाम सागर साहू पिता सुरेश साहू उम्र 17 वर्ष निवासी इंद्रकॉलोनी कसडोल बताया जा रहा है
टेलीग्राम पर इतने मिलियन डॉलर का जुर्माना, जानें पूरा मामला, महाकुंभ को लेकर भी उठे थे सवाल