BHILAI NEWS. देवघर के बाबा धाम की तर्ज पर भिलाई में होने वाली महादेव की बारात की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक ओर संगीत संध्या में जहां मशहूर भजन गायक शहनाज अख्तर महादेव के भजन पेश करेंगी। वहीं महाशिवरात्रि के दिन भोलेबाबा की भव्य और दिव्य बारात निकलेगी। बोल बम सेवा और कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक दया सिंह ने आज पत्रकारवार्ता में बताया कि महादेव की बारात में शामिल होने अलग-अलग प्रदेशों की झांकिया दो दिन पहले ही यहां पहुंचेंगी।
चार दोस्तों के साथ मिलकर पति ने किया पत्नी का गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया
उन्होंने बताया कि उन कलाकारों के रुकने की व्यवस्था भी कर दी गई है। वहीं बारात जहां से गुजरेगी वहां तीन अलग-अलग स्थानों पर मंच बनाए गए हैं। ताकि अलग-अलग समय में आने वाले अतिथियों का स्वागत अलग-अलग मंचों में किया जा सके।
iPhone 16e से आधी कीमत पर मिल रहा है ये फोन, लेटेस्ट फीचर के साथ आएगा 200 MP कैमरा
इधर बारात को लेकर समिति की टीम भी तैयार है। प्रदेशभर में आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए 1 हजार से ज्यादा वॉलिटिंयर भी मौके पर मौजूद रहेंगे। वहीं शासन और प्रशासन भी भीड़ को कंट्रोल करने विशेष व्यवस्था करेंगी। आयोजक दया सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सहित कई मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
बाढ़ के बाद इतनी पड़ी ठंड की जम गया पानी, VIDEO ने उड़ाए होश
23 फरवरी को संगी संध्या शहनाज अख्तर भजन सम्राट की प्रस्तुति रहेगी। आयोजन कर्ता दया सिंह ने बताया कि 23 फरवरी दिन रविवार को संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे खुर्शीपार भिलाई जोन-2 दुर्गा मैदान में आयोजित होगा।
आस्था का सम्मान, हुड़दंग पर लगाम… त्योहारों को लेकर सीएम योगी के कड़े निर्देश
बाबा की बारात के लिए मांगलिक कार्यक्रम का शेड्यूल
वर पक्ष:
– बारात प्रस्थान: सुबह 11.30 इंदिरा नगर हथखोज से बारात प्रस्थान होगी
– पाणिग्रहण संस्कार: रात्रि शुभ लब्ग्न में
वधु पक्ष:
– बारात स्वागत- रात्रि 8.30 बजे
– विदाई-: तारों की छांव में
स्नेह संध्या एवं प्रीतिभोज: बुधवार 26 फरवरी 2025 को स्वर्णिम पल-ढलती शाम से सुहानी रात तक
प्रांगण: दुर्गा मैदान जोन-2 खुर्सीपार, भिलाई
तारीख बढ़ी…रेलवे 32 हजार से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, इस तक कर सकेंगे आवेदन
बाबा की बारात में देखने को मिलेंगी ये झांकी…
– आंध्रप्रदेश: श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुती होगी।
– श्री महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल विशेष प्रस्तुती।
– केरल प्रदेश- हनुमान भगवान का विशाल रुप, हंश पक्षी नृत्य डांस 2 लोगों द्वारा, शिव भगवान बूढ़ा नृत्य टीमों द्वारा होगा।
– छत्तीसगढ़- भजन सम्राट दूकालु यादव की संगीतमय प्रस्तुती।
– जबलपुर द्वारा ग्यारह विशाल झांकीयाँ भोले बाबा के दुल्हे के रुप मे दर्शन, समुन्द्र मंथन करते हुए देव दानव।
– बस्तर का कोया नृत्य की 40 लोगों के टीम द्वारा प्रस्तुती होगी।
– प्रकाश वैष्णव आर्ट राजनांदगांव व चिखली द्वारा भोलेनाथ द्वारा विषपान करते हुए नीलकंठ स्वरुप मनमोहक झांकी होगी।
– कृष्ण नरकासुर वध 35 फीट की झांकी, पताल लोक में नाग लोक का प्रनमोहक श्य, नरसिंग अवतार की विशाल झांकियां, राम दरबार कृष्णलीला, गणेश जी ठारा शुभ लाभ का जन्मदिवस मनाते हुए अदृभुमत दृश्य। – बस्तर की भव्य मनमोहक झांकी
– छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 झांकिया जिसमें 4000 से ज्यादा लोग राम रावण, विभीषण, भुत, पिसाच, राक्षसगण ठारा बाबा की बारात में नाचते गाते मनमोहक दृश्य झांकी स्वरुप।
– पावर जोन डी.जे. (राजनांदगांव वाले), हर्ष डी.जे., शारद डी. जे., कुलवंत डी.जे., धन्नु बैण्ड धमाल पार्टी, शारद बैण्ड, दुर्गा बैण्ड पार्टी एवं राजस्थान के आतिशबाजी की विशेष प्रस्तुती।
– उत्तर प्रदेश की अखाड़ा की टीम, पंजाब से भांगड़ा की टीम उपस्थित रहेगी।- धन्नु धुमाल नंदी स्वरुप विशाल बैंड, भिलाई, श्री निवास बैंड एण्ड धुमाल।