RAIPUR NEWS. प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेनी में नहीं कर पाने वालों के लिए तरह-तरह से गंगा स्नान की व्यवस्था की जा रही है। इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन है। देशभर के लोग गंगा स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों को गंगा स्नान कराया जा रहा है। डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रयास से 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने जेल में बंदियो कीआत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए उन्हें गंगा जल से स्नान कराया गया। इसके लिए जेल प्रशासन की तरह से विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी में भारी उत्साह देखने को मिला। जेल के बंदियों ने भी सरकार व गृहमंत्री के इस अभिनव प्रयास की सराहना की। स्नान के लिए जेल प्रशासन ने भी विशेष प्रबंध किए।
ये भी पढ़ें: दक्षिण एशिया के सबसे बड़े ट्रैवल एक्सपो में छत्तीसगढ़ का स्टॉल, इसमें निवेशकों व पर्यटकों के लिए मिल रही पूरी जानकारी
यह आयोजन रायपुर सेंट्रल जेल, दुर्ग सेंट्रल जेल, बिलासपुर सेंट्रल जेल, जगदलपुर सेंट्रल जेल व अंबिकापुर सेंट्रल जेल के साथ कुल 33 जेलों में किया गया। सभी जेलों में सुबह से ही इसके लिए विशेष तैयारियों की गई थी। गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर जेलों में पानी स्टोर करने वाली टंकियों को सजाया गया और उसमें फूलों की पंखुडियां डाली गई। यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ के जेलों में बंदियों को गंगा स्नान कराया गया। इस विशेष आयोजन में जेल प्रशासन ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।
ये भी पढ़ें: टेलीग्राम पर इतने मिलियन डॉलर का जुर्माना, जानें पूरा मामला, महाकुंभ को लेकर भी उठे थे सवाल
बताया गया कि जेल में बंदियों को गंगा स्नान कराने गृहमंत्री विजय शर्मा प्रयागराज महाकुंभ से गंगा जल लेकर आए थे। छत्तीसगढ़ के जेल में बंद 18 हज़ार 500 से ज्यादा कैदियों ने त्रिवेणी के जल से स्नान कराने उन्होंने यह सार्थक पहल की। जिसमें 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी शामिल है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित अन्य जेलों में बंद हजारों बंदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के जल से गंगाजल से स्नान किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार सुधार और पुनर्वास के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम चलाएगी।
ये भी पढ़ें: बस्तर के जिस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का PM ने किया था लोकार्पण, वो अब निजी हाथों में
प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए जल को जेलों में बनी पानी के स्टोरेज टैंक में मंत्रोच्चार के साथ मिलाया गया। इस दौरान पुजारी की उपस्थिति में विधिवत गंगा की पूजा आरती की गई। हर हर गंगे और गंगा मैय्या के जयकारे लगे। पुजारी ने विधिवत पूजा के बाद मटके से पहुंचे महाकुंभ के जल को पानी में मिलाया। इसके बाद बंदियों ने एक-एक कर इस जल से स्नान किया। स्नान के दौरान भी बंदी मां गंगे की जय जयकार करते रहे।
ये भी पढ़ें: जेल में अरबपति की बेटी को ना खाना, ना नहाने को पानी, हत्या का आरोप भी निकला झूठा
दुर्ग जेल लगे गंगा मैया के जयकारे
महाकुंभ का जल मिलाने के बाद दुर्ग सेंट्रल जेल में भी बंदियों बंदियों ने एक साथ स्नान किया और गंगा मैय्या के जयकारे किए। स्नान के बाद बंदियों ने इस वृहद आयोजन के लिए जेल प्रशासन का आभार जताया। जेल अधीक्षक व जेल के अन्य कर्मचारियों ने बंदियों को स्नान की कराने की पूरी व्यवस्था संभाली। जेल अधीक्षक ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस पहल से पहली बार जेलों में बंदियों को महाकुंभ के जल से स्नान का अवसर मिला।