RAIPUR NEWS. ED के राजीव भवन पहुंचने पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर ED अपनी सीमाओं को लांघ रही है। हमने विपक्ष में रहते जन सहयोग से कांग्रेस कार्यालय बनाया। यदि ED में साहस है तो डेढ़ सौ करोड़ से बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जांच करके बताएं। उन्हें सम्मन दे, RSS के दफ्तर के लिए लगी राशि का हिसाब पूछे।
‘महाकुंभ के जल से स्नान के बाद कैदियों के धुल गए पाप…अब कर दो रिहा’
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले के मामले की जांच कर रही ED की टीम आज राजीव भवन पहुंची। ED के अफसरों ने कोंटा और सुकमा में बने राजीव भवन की फंडिंग की जानकारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस दिया है। ED इसकी जानकारी के साथ के सक्षम पदाधिकारी को 27 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। इस पर भाजपा का कहना है कि शराब घोटाले की जांच कर रही ED को कुछ पुख्ता सबूत मिला होगा तभी वो राजीव भवन तक पहुंची है।
सांसद भोजराज नाग के काफिले ने ली तीन युवकों की जान, बाइक पर सवार थे तीनों
प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू को ED का नोटिस
आबकारी घोटाले की जांच कर रही ED की एक टीम आज दोपहर राजीव भवन पहुंची। उस वक्त कांग्रेस का कोई भी प्रमुख पदाधिकारी वहां मौजूद नहीं था। पीसीसी चीफ दीपक बैज वहां आने वाले थे मगर जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली। उन्होंने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू राजीव भवन पहुंचे, ED के अफसरों ने उनसे चर्चा कर नोटिस दिया।
Big Breaking : टक्कर ऐसी कि धड़ से अलग हो गया सिर, माजदा गाड़ी से टकराई थी स्कूटी
मलकीत सिंह ने बताया कि ED ने सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी मांगी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ED की जांच में पूरा सहयोग करेगी। इस बीच कांग्रेस की लीगल टीम भी राजीव भवन पहुंच गई।
लीगल टीम के पदाधिकारियों ने कहा कि एक दिन में जानकारी इकट्ठा करना मुश्किल है। हम ED से जवाब के लिए समय मांगेंगे। उन्होंने बताया कि नोटिस में सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया है। इसके ठेकेदार कौन है। भवन का निर्माण कब शुरू हुआ। इसकी जानकारी मांगी गई है।
अब घंटों में नहीं मिनटों में पहुंचेंगे दुर्ग… ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण में आई तेजी
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है वहां ED का छापा पड़ा है। कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को बच्चा-बच्चा जानता है। जिन्होंने जितना नोट छापा उसके विरुद्ध ED का छापा है। भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को जेल में जाना चाहिए।
जेल में अरबपति की बेटी को ना खाना, ना नहाने को पानी, हत्या का आरोप भी निकला झूठा
वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने कहा कि ED को कोई जानकारी या सबूत मिला होगा। सोर्स के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस ने योजनाबद्ध ढंग से छत्तीसगढ़ को लूटा है। ED की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
जेल से निकले देवेंद्र यादव पर फिर FIR, इन नेताओं पर भी केस…जानें क्या है मामला
शराब घोटाले की जांच कर रही ED के राजीव भवन पहुंचने से जहां एक ओर कांग्रेस में हलचल मची हुई है, वहीं ये भी चर्चा है कि कुछ बड़े नेता भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।