BILASPUR NEWS. कांग्रेस में आंतरिक विवाद गहराता जा रहा है। अब बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण ने पार्टी के सीटिंग MLA अटल श्रीवास्तव के खिलाफ पार्टी से निष्कासन की अनुशंसा की है। जिलाध्यक्षों ने इस सम्बन्ध में शिकायत के साथ कार्रवाई के लिए पीसीसी को पत्र लिखा है। भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां की है।
बताया जा रहा है, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बिलासपुर के दौरे पर थे। जहां एक पदाधिकारी के घर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव व अन्य नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। इसी दौरान चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वालों के निष्कासन कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष पर नाराजगी जताई और कलेक्टर का निष्कासन चपरासी द्वारा करने की टिप्पणी कर दी।
पूर्व विधायक जुनेजा की मांग…ऊपर से नीचे तक बदलो संगठन, कांग्रेस ने भेजा नोटिस
आरोप है कि, इस दौरान विधायक ने जिलाध्यक्ष पर सीने में छुरा घोपने जैसी बात भी कही। कांग्रेस जिलाध्यक्षों का कहना है, कांग्रेस के निर्वाचित विधायक का अपने संगठन के निर्णय व पदाधिकारियों के खिलाफ इस तरह टिप्पणी करना संगठन की अवमानना और अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
5 साल की मासूम ने ड्राइंग बनाकर खोला मां की हत्या का राज
कोई भी पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि पार्टी और संगठन से बड़ा नहीं है, ऐसे में विधायक अटल श्रीवास्तव ने संगठन के खिलाफ टिप्पणी कर सीधे तौर पर पार्टी की छवि को खराब किया है।
घरेलू विवाद निपटाने पहुंचा बुन्देलखण्ड का फर्जी IPS, पकड़े जाने के बाद बिगड़ी तबीयत
आगे जिलाध्यक्षों ने पत्र में कहा है कि, चुनाव में खुला व भीतरघात करने वालों पर पार्टी के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है। चूंकि विधायक अटल श्रीवास्तव अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन मापदंडों के अनुरूप नहीं होने के कारण पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
अब चोरी की शिकायत पर थाने की मुहर नहीं आएगी काम, बदले गए नियम
इसके बाद चुनाव में खुला व भीतरघात किया गया, बाद में जिन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। अब इसी दुर्भावना व द्वेष में विधायक अटल संगठन व पदाधिकारियों के साथ कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए संगठन की अवमानना कर रहे हैं।
जिलाध्यक्षों ने बताया कि, इसी संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक व निष्कासन की अनुशंसा की है और कार्रवाई के लिए पत्र पीसीसी को प्रेषित किया है।