RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश में शराब की अवैध खपत का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला है। आज प्रदेश संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला समेत करीब एक दर्जन प्रवक्ता, नेताओं ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि चुनाव में मध्यप्रेदश से अवैध शराब लाकर बांटा जा रहा है। इसका सबूत कवर्धा और बेमेतरा में बड़ी मात्रा में पकड़ी गई शराब की खेप है।
उन्होने कहा कि इसी का नतीजा है कि अवैध शराब पीकर बिलासपुर में 8 लोगों की मौत हो गई है। कांग्रेस ने एक और बड़ा आरोप लगाया कि पाटन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के फॉर्म हाउस में शराब रखकर फंसाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि बीती रात तीन पुलिसवाले शराब की गाड़ी लेकर उसे फॉर्म हाउस में रखा, और सुबह शराब का वीडियो बनाकर कांग्रेस नेता को फंसाने की कोशिश की। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से लेकर डीजीपी से की गई है।
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने जानबूझकर उनके नेता को फंसाने की साजिश रची। कांग्रेस का दावा है कि बीती रात तीन पुलिसकर्मी एक ट्रक में अवैध शराब लेकर पहुंचे और उसे कांग्रेस नेता के फार्महाउस में रखवा दिया। पार्टी के अनुसार, यह साजिश पाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा को फंसाने के लिए की गई थी। कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रदेश में बढ़ रही अवैध शराब की समस्या
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है। हाल ही में एमपी से लाई गई बड़ी खेप पकड़ी गई, जो इस बात का प्रमाण है कि अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इस अवैध कारोबार का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: बागी बिगाड़ रहे चुनावी समीकरण, भाजपा ने 129 और कांग्रेस ने 75 बागियों को किया निष्कासित
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया है। पार्टी का दावा है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।