RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में कल यानी 15 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए काउंटिंग होगी। इसके लिए पार्किंग योजना बना ली गई है। दरअसल, रायपुर यातायात नगर निगम रायपुर चुनाव 2025 के मतगणना के दौरान मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ता एवं प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया वाहनों के पार्किंग हेतु यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर आयोग कार्यलय, नवा रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इस दौरान मतगणना प्रक्रिया में आयोग की प्राथमिकताएं सुनिश्चित की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मार्गदर्शन में यह बैठक हुई। जिसमें सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटरिंग अधिकारी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: पैसा निकालना और जमा करना हुआ मुश्किल, देश के इस बैंक पर RBI ने लगाए कड़े प्रतिबंध, जानिए ऐसा क्यों
ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- मतगणना के दौरान शास.इंजीनियरिंग कालेज के मुख्य द्वार से केवल आब्जर्वर/आरओ/एआरओ के वाहन को प्रवेश की अनुमति होगी।
- मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपना वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के बाजू मैदान में पार्क कर पैदल मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे।
- मतगणना के दौरान प्रत्याशी एवं गणना एजेंट अपना वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।
- प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के वाहन इंजी0 कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होगी।
ये भी पढ़ें: 21 महीने से हिंसा जल रहे मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, विधानसभा भी सस्पेंड, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी
मतगणना के दौरान कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप से मिले PM मोदी… डिफेंस-टेक्नोलॉजी समेत इन मुद्दों पर हुए समझौते; टैरिफ पर भी चर्चा