BILASPUR NEWS. सेंट्रल GST की टीम आज बिलासपुर पहुंची। यहां GST की टीम ने तंबाकू व्यवसायी टाकनदास, सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा। GST की टीम तंबाकू व्यवसायी के घर और फैक्ट्री पहुंची। बताया जा रहा है, व्यवसायी के खिलाफ कारोबार के आड़ में नकली उत्पाद बनाने और GST चोरी की शिकायत है।
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जीएसटी की टीम को कारोबारी के खिलाफ इनपुट मिले हैं। उसी के आधार पर शनिवार को GST की टीम ने सरकंडा स्थित तंबाकू व्यवसायी टाकनदास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी, जिसके प्रोपराइटर संजय आहूजा हैं, के घर और फैक्ट्री में छापा मारा। करीब आधा दर्जन GST के अधिकारी इस दौरान छापामार कार्रवाई में शामिल रहे। संजय आहूजा रिटेलर और तंबाकू के थोक विक्रेता है।
ये भी पढ़ें: शहरी क्षेत्रों में भी पट्टा बांटेगी हमारी सरकार, रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम साय का ऐलान
बताया जा रहा है, आहूजा ट्रेडिंग कंपनी के आड़ में तंबाकू का नकली उत्पाद बनाकर बेचने का काम हो रहा था। फैक्ट्री में जिस ब्रांड नाम से तंबाकू का उत्पादन किया जा रहा है उसका कंपनी से कोई अनुबंध नहीं है। बताया जा रहा है तंबाकू उत्पादन करने वाले कारोबारी जीएसटी चोरी कर शासन को लाखों का चूना भी लगा रहा था। शिकायत के बाद जीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई की है। कंपनी के दस्तावेज और उत्पादन सहित आय-व्यय की जानकारी जुटाई जा रही है, GST की जांच जारी है। छापे को लेकर GST के तरफ से आधिकारिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा ‘बेचारी POOR LADY’, मंत्री केदार कश्यप ने बोला बड़ा हमला
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सात विधायकों ने दिया ‘आप’ से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप