SURAJPUR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच सूरजपुर में प्रचार का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार के प्रचार वाहन के जरिए भाजपा के महतारी वंदन योजना और खाद्यान्न योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं का नाम लेकर वोट मांगा जा रहा है।
Video भी देखें
इस पर अब राजनीति तेज हो गई है, भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की 5 साल नगरपालिका में सरकार रही, उसके बाद भी इनके पास अपने मुद्दे नहीं हैं, इसलिए वे भाजपा की योजनाओं का सहारा लेकर वोट मांग रहे हैं।
वहीं इसके उलट कांग्रेस प्रत्याशी कुसुम लता राजवाड़े ने ऐसे किसी भी प्रचार से इंकार करते हुए इस पर कहा कि अगर उन्हें जीत मिलती है, तो उनका दायित्व होगा कि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नगरवासियों तक पहुंगाएंगी।
Video भी देखें
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर है। लोग मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह के लुभावने वादे किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को चुनाव रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।