SURAJPUR NEWS. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सूरजपुर में DEO को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा गया। जबकि रायगढ़ जिले में ACB ने खरसिया के रेंजर को 15 हजार रुपये लेते पकड़ लिया। दोनों भ्रष्ट अफसरों को जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में ACB ने बड़ी छापेमार कार्रवाई करते हुए सूरजपुर में DEO को पैसा लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB की 7 सदस्यीय टीम DEO से पूछताछ कर रही है। सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।
उसे पकड़ने के लिए एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आज एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने डीईओ को जेल भेज दिया।
रायगढ़ में 15,000 रुपये की रिश्वत रेंजर गिरफ्तार
इधर रायगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खरसिया में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेंजर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन उपलब्ध कराने के बदले 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित बजरंग लाल राठिया ने एंटी करप्शन ब्यूरो में रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद टीम ने शुक्रवार को रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दरअसल खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया को पीएम आवास के लिए जमीन की जरूरत थी। आरोपी रेंजर ने पीड़ित को 25000 के बदले में जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी को मामले की शिकायत की।
शुक्रवार को एसीबी की टीम खरसिया पहुंची यहां रेस्ट हाउस में 15000 रुपए रिश्वत लेते रेंजर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद रेंजर को रायगढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।