BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ने वाली है। रेलवे के मुताबिक छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां को कैंसिल कर दिया गया है। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 11 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इसके अलावा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को भी रद्द किया है।
प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों में भीड़ के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। रेलवे के इस फैसले से कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, महाकुंभ के लिए के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।
ये भी पढ़ें: बाढ़ के बाद इतनी पड़ी ठंड की जम गया पानी, VIDEO ने उड़ाए होश
रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी। नौतनवा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 18202 भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी। दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहले 19 से 21 फरवरी तक रद्द थी। बाद में इसे 23 फरवरी तक बढ़ाया गया। अब इसे 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अब दिल्ली में BJP सरकार…रेखा गुप्ता बनीं CM, केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा समेत ये 6 विधायक होंगे कैबिनेट मंत्री
बता दें कि छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस और नौतनवा दोनों ही प्रमुख गाड़ियां हैं। रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इसमें नौतनवा एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इसमें नौतनवा एक्सप्रेस भी शामिल है। अचानक ट्रेनें कैंसिल होने से बढ़ी
ये भी पढ़ें: पॉवर लिफ्टिंग में नमी राय ने जीता गोल्ड, 180 Kg लिफ्ट कर बना डाला नया रिकॉर्ड
प्रयागराज में महाकुंभ के कारण रेलवे लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है। इससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। वहीं, अचानक ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ गई है। क्योंकि, प्रयागराज जाने के लिए यही दो ट्रेन है, जिसे रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को साय सरकार ने दी खुशखबरी, साप्ताहिक अवकाश के साथ ही कई सुविधाओं की सौगात
कुंभ मेला जाने के लिए श्रद्धालुओं ने पहले से टिकट बुक कराई थी। लेकिन, अचानक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अब ट्रेनों में सफर कर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करना पड़ रहा है।