KANPUR NEWS. कानपुर के नौबस्ता थाने में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी के लिए अपना सबकुछ दाव पर लगा देने वाले पति को ठेंगा दिखा दिया गया। हैरान परेशान पति ने अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। पत्नी के अलावा सास ससुर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि पत्नी कह रही है कि साथ रहना है, तो उसे एक करोड़ रुपये दो, अन्यथा बाहर निकलो। पति की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आज के दौड़ते भागते जीवन में सम्बन्धों की डोर जरजर हो चुकी है। व्यक्तिगत सम्बन्धों में तनाव और असंतुष्टता के कारण कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख और सुनकर हैरान हो जाते हैं। कानपुर के नौबस्ता में भी एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से जूझ रहे शख्स का मामला सामने आया है। शख्स ने पत्नी के लिए कनाडा की शानदार नौकरी छोड़ दी। सबकुछ दांव पर लगा दिया। और जब पत्नी की नौकरी लग गई, तो पत्नी ने उसे छोड़ कर रास्ते पर ला दिया। अब साथ रहने के बदल पति से 1 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है।
कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार पीड़ित बजरंग भदौरिया का आरोप है कि पत्नी की नौकरी लगने के बाद एक करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। पत्नी के लिए उसने कनाडा की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी। अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। उसके लिए कानपुर आकर रहने लगा। उसकी सरकारी नौकरी लगवाने के लिए पूरा सहयोग किया। अब जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई, तो अब पत्नी उसके साथ रहने से मना कर रही है। साथ रहने के बदले 1 करोड़ रुपये की डिमाण्ड रखी गई है। पीड़ित ने अपना दर्द छलकाते हुए बताया कि उसका इतना अपमान किया गया कि बयान नहीं किया जा सकता। पीड़ित बजरंग भदौरिया ने पत्नी, ससुर और सास को आरोपी बनाया है।
जानकारों का मानना है कि ऐसी स्थितियों में कई कारक शामिल हो सकते हैं, जैसे कि संचार की कमी, विश्वास की कमी, या व्यक्तिगत लक्ष्यों और प्राथमिकताओं में परिवर्तन। समस्या से निजात पाने के लिए महत्वपूर्ण है कि एक दूसरे से खुलकर बात करें और अपनी भावनाओं और चिंताओं को साझा करें। कभी-कभी, वैवाहिक परामर्श या काउंसलिंग भी उपयोगी हो सकती है ताकि रिश्ते को मजबूत बनाने और समस्याओं का समाधान करने के लिए एक साथ काम कर सकें।