SRINAGAR NEWS. जम्मू-कश्मीर के लिए वंदे भारत का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। इस ट्रेन का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। ठंड में यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए ट्रेन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से होकर गुजरेगी। ट्रायल के दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। ऐसा बता रहा है कि फरवरी तक यह ट्रेन संचालित होने लगेगी।
वंदे भारत की ख़ास बात यह है कि इसके शीशे पर कभी बर्फ नहीं जम सकती। माइनस 30 डिग्री में भी यह ट्रेन फर्राटेदार दौड़े सकेगी। इसमें हवाई जहाज वाले भी कई फीचर जोड़े गए हैं। यह अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में खास है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के साथ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कल, महापौर प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर
जम्मू स्टेशन पर शुक्रवार की शाम को कश्मीर के लिए चलने वाली ये ट्रेन ट्रायल के लिए पहुंची थी। इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह था, लोग सेल्फी लेने के साथ-साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को कटड़ा से हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तरी रेलवे जोन द्वारा संचालित होने वाली यह ट्रेन कटड़ा-बारामूला रुट पर चलेगी। माता वैष्णो देवी कटरा को दिल्ली से जोड़ने वाली इस क्षेत्र के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। यह ट्रेन भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी खाद और चेनाब जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भी है, से होकर गुजरेगी।
ये भी पढ़ें: फौजी गैंग के दो सदस्य अंबिकापुर से गिरफ्तार, कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर की थी 10 लाख वसूली
वंदे भारत कम यात्रा समय और अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कश्मीर पहुंचेगी। 160 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी सिर्फ 3 घंटे और 10 मिनट में तय करने वाली यह ट्रेन कटरा से 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। फिर श्रीनगर से 12:45 बजे चलेगी और 15:55 बजे कटरा पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: देश जहाँ समलैंगिकों को मिलती है मौत की सजा, चौराहे में खड़ा कर मारे जाते हैं पत्थर
इसी तरह बिलासपुर 1337, जयपुर 1433, हुबली 503, जबलपुर 1614, भुवनेश्वर 964, नई दिल्ली 4785, चेन्नई 2694, गोरखपुर 1370, गुवाहाटी 2048, कोलकाता (साउथ ईस्टर्न रेलवे)1044, कोलकाता (ईस्टर्न रेलवे) 1817, हाजीपुर 1251, प्रयागराज 2020 और सिकंदराबाद रेलवे भर्ती के तहत 1642 पदों के लिए वैकेंसी निकली है।