NEW DELHI. सुप्रीम कोर्ट में जॉब करना चाहते हैं तो सुनहरा मौका है। देश के सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट्स (Law Clerk) पद पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अभ्यर्थी निर्धारित तारीख से सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 14 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। उम्मीदवारों से 7 फरवरी 2025 तक ही फॉर्म भर सकते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय के रिक्रूटमेंट सेल ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इसके मुताबिक लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट्स के 90 पद निकाले गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया में बतौर वकील पंजीकरण होना भी जरूरी है। जो अभ्यर्थी लॉ डिग्री कोर्स के पांचवी साल या ग्रेजुएशन के बाद तीन वर्षीय लॉ कोर्स कर रहे हैं, वो भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पैवेलियन…यहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहना-खाना फ्री…ऐसे पहुंच सकेंगे
जारी विज्ञापन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की आयुसीमा की गणना आवेदन की आखिरी तारीख 07 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की यह भर्ती अल्पावधि संविदात्मक असाइनमेंट के लिए क्लर्क पद पर की जा रही है। इसमें 2025-26 के लिए सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को 80,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस शून्य करवाना चाहती थी पिछड़ा वर्ग का आरक्षण, भाजपा के प्रयासों से OBC को मिल रहा 50 प्रतिशत आरक्षण
इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में बहुविकल्पिय प्रश्न उत्तरो में परीक्षा ली जाएगी। वहीं दूसरे चरण में सब्जेक्टिव एग्जाम होगा। तीसरे चरण में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: जांजगीर में गार्ड को गोली मारकर शराब दुकान से 60 लाख की लूट, नकाबपोश दो बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
इस वैकेंसी में उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा 09 मार्च 2025 को ली जानी निर्धारित की गई है। सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं या ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।