AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस ने अपहरण की साजिश मामले में डरा धमकाकर 10 लाख की वसूली करने के मामले में हरियाणा के रोहतक गैंग के अंबिकापुर निवासी 02 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल दोनों ही गिरफ्तार आरोपियों यानी आर्यन मुखर्जी उर्फ हरिश्चंद्र और साहिल गोयल ने अंबिकापुर के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी दिलाने के लिए हरियाणा के रोहतक निवासी फौजी गैंग के सदस्यों के माध्यम से 10 लाख रूपये की वसूली की थी।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए 25 जनवरी को आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, दीपक बैज ने दिए संकेत
बता दें कि पूर्व में फौजी गैंग के 09 आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने पिस्टल दिखाकर सीतापुर क्षेत्र से बाइक की लूट के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद फौजी गैंग के 09 आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को फौजी गैंग के द्वारा डरा धमकाकर अपहरण कर लाखों रुपए की वसूली करने के मामले का खुलासा हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने अपने अंबिकापुर निवासी 02 सहयोगियों के नाम का खुलासा किया।
ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के 33 जिलों के प्रेक्षक नियुक्त, 15 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल
जिसके बाद फौजी गैंग से संबंध रखने वाले 02 आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में पेश किया। जहां से उन्हे सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। वहीं पूर्व में गिरफ्तार फौजी गैंग से जब्त पिस्टल को भी पुलिस ने मुख्य सबूत के तहत जब्त किया था और अब पुलिस ने पूरे मामले में आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: देश जहाँ समलैंगिकों को मिलती है मौत की सजा, चौराहे में खड़ा कर मारे जाते हैं पत्थर