DURG NEWS. तीरंदाज लेकर आ रहा है यूट्यूब चैनल tirandaj और फेसबुक पेज tirandaj पर अपना नया कार्यक्रम “वार्ड के टूरा”। निकाय चुनाव को देखते हुए तैयार किए गए इस कार्यक्रम में पिछले कार्यकाल में कामकाज की स्थिति को जनता से जानने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम में आपको छत्तीसगढ़ी संस्कृति भी नजर आएगी। पूरी कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी बोली में होगा।
इस कार्यक्रम में हम जानेंगे कि वार्ड के वोटर उनके क्षेत्र में हुए कामकाज को लेकर क्या कुछ कह रहे हैं। हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि उनके वार्ड में विकास के क्या-क्या काम हुए हैं और आगे जनता क्या चाहती है। मौजूदा पार्षद और महापौर के कामकाज से जनता कितनी संतुष्ट है।
इस कार्यक्रम में वार्ड का टूरा दुर्ग नगर निगम के वार्डों में जाकर वहाँ की जनता से बात करेगा। पार्षद की कार्यकाल के बारे में पूछेगा। जनता की अपेक्षाओं पर पार्षद कितना खरे उतरे। अब इस चुनाव में वे पार्षद से क्या चाहते हैं। इसके साथ ही मौजूदा पार्षद का रिपोर्ट कार्ड भी जनता से ही जानने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 01 से की जा रही है। यह कार्यक्रम आप 25 जनवरी 2025 को रात 9 बजे tirandaj यूट्यूब चैनल और tirandaj फेसबुक पेज पर देख सकेंगे।
तो देखना न भूलिए हमारा नया कार्यक्रम “वार्ड के टूरा” tirandaj यूट्यूब चैनल और tirandaj फेसबुक पेज पर। साथ ही देश और दुनियाँ की ताजातरीन खबरों और हम सबकी आवाज बुलन्द रखने के लिए tirandaj से जुड़े रहिये। tirandaj यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल न भूलें। इसके साथ ही tirandaj फेसबुक पेज को भी फॉलो कर लें।
आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से tirandaj यूट्यूब चैनल और tirandaj फेसबुक पेज तक पहुंच सकते हैं।
https://www.youtube.com/@tirandaj
https://www.facebook.com/profile.php?id=100067855125597