RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। रायपुर निमोरा के ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में यह प्रक्रिया संपन्न की गई।
आरक्षण के बाद बताया गया है कि 8 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। 8 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। 2 जिला पंचायत अनुसूचित जाति और दो जिला पंचायत अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह 6 जिला पंचायत अनारक्षित किया गया है और 7 जिला पंचायत अनारक्षित महिला के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म के आते ही Pushpa 2 की कमाई की रफ्तार रुकी…जानिए गेम चेंजर ने अब तक कितने कमाए
8 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति (मुक्त)— कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, नारायणपुर दंतेवाड़ा, मोहला-मानपुर।
8 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति (महिला) — सूरजपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव,सुकमा, बीजापुर, MCB, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
2 जिला पंचायत अनुसूचित जाति (मुक्त) — गरियाबंद, बिलासपुर
2 जिला पंचायत अनुसूचित जाति (महिला)— जांजगीर-चांपा, दुर्ग
6 जिला पंचायत अनारक्षित (मुक्त) — मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कबीरधाम, रायपुर, महासमुंद, धमतरी
7 जिला पंचायत अनारक्षित (महिला) — रायगढ़, सक्ती,राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, खैरागढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा।
ये भी पढ़ें: महतारी वंदन के लिए मौका…नगरीय निकाय चुनाव के बाद भर सकेंगे फॉर्म, छूटी महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर IT का छापा, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले