RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में इस साल खाली पदों को भरा जाएगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने 2025 में होने वाली परीक्षाओं को शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी क्रम में प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 800 पदों पर होने वाली यह परीक्षाी तीन अगस्त को होगी। अक्टूबर 2023 में यह वैकेंसी निकली थी। बता दें कि कैलेंडर के अनुसार व्यापमं से इस साल 32 परीक्षाएं होंगी। इसमें से 22 भर्ती और 10 प्रवेश परीक्षा की है। 9 मार्च से 21 दिसंबर तक परीक्षाएं होंगी।
प्रयोगशाला परिचारक समेत ग्रेड-4 के अन्य पदों पर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग से अक्टूबर 2023 में आवेदन मंगाए गए थे। इस परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग से परीक्षा के लिए व्यापमं को पिछले साल प्रस्ताव भेजा गया। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मई 2024 में एक निर्देश जारी किया गया कि जिन्होंने आवेदन किया है उन्हें अपने आवेदन पत्र क्रमांक को व्यापमं की वेबसाइट में प्रमाणित करना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए कोषाध्यक्ष… जानिए कैसे हुआ चयन
दरअसल, आवेदक निर्धारित समय-सीमा में फार्म को सत्यापित नहीं करते हैं तो उनका आवेदन निरस्त हो जाएगा। इसे देखते हुए संभावना थी कि जून में व्यापमं से सूचना जारी और फिर जुलाई 2024 में परीक्षा होगी। उक्त तारीख तक व्यापमं से कोई सूचना जारी नहीं हुई। इस दौरान यह बातें सामने आई कि व्यापमं ने उच्च शिक्षा विभाग से कुछ जानकारी मांगी है, यह मिलने के बाद परीक्षा को लेकर सूचना जारी होगी।
ये भी पढ़ें: CGPSC भर्ती घोटाला: SK गोयल के बेटे-बहू समेत तीन गिरफ्तार, विशेष कोर्ट में पेश
सत्र 2025-26 के लिए व्यापमं से विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 1 मई को प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) और प्री एमसीए होगा। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट 8 मई को। प्री एग्रीकल्चर टेस्ट व प्री वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट 15 मई को होगा। बीएड व डीएलएड के लिए 22 मई को प्रवेश परीक्षा होगी। इसी तरह बीएससी नर्सिंग की 29 मई और एमएससी व पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं 5 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म के आते ही Pushpa 2 की कमाई की रफ्तार रुकी…जानिए गेम चेंजर ने अब तक कितने कमाए
2025 में व्यापमं से होने वाली भर्ती परीक्षा
- परीक्षा का नाम – संभावित तारीख
- प्रयोगशाला सहायक- 9 मार्च
- मत्स्य निरीक्षक – 23 मार्च
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी – 13 अप्रैल
- सब इंजीनियर (पीएचई) – 27 अप्रैल
- एडीईओ – 15 जून
- नगर सैनिक – 22 जून
- सब इंजीनियर (पीडब्ल्यूडी)-13 जुलाई
- सब इंजीनियर (जल संसाधन)- 20 जुलाई
- आबकारी आरक्षक – 27 जुलाई
- प्रयोगशाला परिचारक – 3 अगस्त
- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग – 31 अगस्त
- डिप्टी मैनेजर (अपेक्स बैंक) – 7 सितंबर
- आरक्षक लिखित परीक्षा – 14 सितंबर
- स्टॉफ नर्स – 21 सितंबर
- वार्ड ब्याॅय एवं वार्ड आया – 12 अक्टूबर
- अनुरेखक (पीएचई) – 26 अक्टूबर
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक – 9 नवंबर
- हैंडपंप तकनीशियन – 23 नवंबर
- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग – 30 नवंबर
- अमीन, जल संसाधन विभाग – 7 दिसंबर
- अनुवादक छत्तीसगढ हाई कोर्ट – 14 दिसंबर
- केमिस्ट (पीएचई) – 21 दिसंबर