RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में लगातार खाली पदों को भरा जा रहा है। इसी क्रम में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में वेकैंसी निकाली गई है। एसोसिएट प्रोफेसर फार्मेसी भर्ती के लिए दो पद निकाले गए हैं। हालांकि इस पोस्ट के लिए 6 दावेदार हैं। 3 उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया गया था, जबकि पांच को अपात्र। इन उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद संशोधित लिस्ट जारी किए है। अब 6 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट हुए हैं। इनका साक्षात्कार 25 जनवरी को होगा।
इसी तरह रविवि से एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर गणित और एसोसिएट प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी के लिए पात्र व अपात्र उम्मीदवारों की लिस्ट शनिवार जारी की गई। जानकारी के मुताबिक फार्मेसी एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती के लिए पहले जिन उम्मीदवारों को अनुभव नहीं होने की वजह से अपात्र किया गया था, उन्होंने इससे संबंधित दस्तावेज जमा किया। इसके बाद इन्हें पात्र किया गया है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए SECR ने जारी किया 8 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल, छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्टेशनों से मिलेगी सुविधा
गौरतलब है कि रविवि में 26 विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 60 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पिछले साल सितंबर 2023 में वैकेंसी निकली थी। पदों की संख्या बढ़ाने के बाद अक्टूबर 2024 में फिर आवेदन मंगाए गए थे। आवेदनों की जांच के बाद विभिन्न विभागों के लिए पात्र-अपात्र की लिस्ट जारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Big Breaking : दुर्ग में पकड़ा गया युवक सैफ का हमलावर नहीं?, पुलिस का दावा…ठाणे से पकड़ा गया हमलावर
रविवि से असिस्टेंट प्रोफेसर गणित भर्ती के लिए पात्र-अपात्र की लिस्ट जारी की गई है। एक पद के लिए 9 फॉर्म आए थे। इसमें से 7 पात्र हैं, जबकि जाति प्रमाण पत्र की वजह से दो को अपात्र किया गया है। इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर गणित के एक पद के लिए दो फॉर्म आए थे।
ये भी पढ़ें: बीजापुर मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली हुए थे ढेर, मारा गया 50 लाख का इनामी दामोदर राव
वहीं, गणित के लिए एक पात्र हैं, जबकि पीएचडी नहीं होने की वजह से एक उम्मीदवार को अपात्र किया गया है। इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर बायोटेक के एक पद के लिए 5 आवेदन मिले थे। इसमें से 4 पात्र हैं। पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की लिस्ट रविवि की वेबसाइट पर जारी की गई है।