JAGDALPUR NEWS. बस्तर और सरगुजा में भाजपा के किले को भेदने की लिए कांग्रेस दोनों संभागों में बैठक लेकर वरिष्ठ नेताओं को चार्ज कर रही है। इसके तहत PCC चीफ दीपक बैज ने बस्तर में वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली और चुनाव की रणनीति को लेकर विचार विमर्श कर जिम्मेदारियां सौंपी। इस तरह की बैठक हर संभाग में करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें: कवासी लखमा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जेल, 4 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
बैठक में संभाग के पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं से सरकार से नाराज कर्मचारियों, छात्रों, किसानों और युवकों को लामबंद करने को कहा है । वहीं प्रत्याशी चयन के लिए जिला स्तरीय कमेटी को दावेदारों के पैनल तैयार करने कहा है। कांग्रेस में महापौर अध्यक्ष और पार्षदों के दावेदारों के जिस तरह से नाम सामने आ रहे हैं उसे तय है कि जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को सिंगल नाम तट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी ।
ये भी पढ़ें: मुस्तफा कग्गा गैंग का सक्रिय सदस्य था एक लाख का इनामी अरशद
इस पर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए बहुत से काम किए हैं। वहीं भाजपा की सरकार ने आदिवासियों और वनवासियों के साथ वादा खिलाफी कर विश्वासघात किया है । इसे हम नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसको लेकर सभी संभागों और जिलों में बैठके हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: आचार संहिता लगते ही धारा 163 लागू, लाइसेंस के साथ हथियारों के थानों में जमा करना होगा…इन पर भी लगा बैन
वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता डिस्चार्ज हो चुके हैं, कहीं भी कितनी भी बैठक कर लें, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में उनकी हार तय है ।