RAIPUR NEWS. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज रायपुर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विदेशी फंडिंग के बलबूते लोगों को लालच देकर या उन्हें छोटे मोटे ट्रिक दिखाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। यह देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में वो पदयात्रा निकालेंगे, ये तय है।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए 25 जनवरी को आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, दीपक बैज ने दिए संकेत
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा धर्मांतरण देश की पहचान को ही खत्म कर रहा है। वो इसके खिलाफ पूरे देश में बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल की स्थापना करेंगे और धर्मांतरन करनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा चाहे मध्यप्रदेश का मंडला वाला हिस्सा हो, या छत्तीसगढ़ बस्तर,सरगुजा का संभाग या फिर ओडिशा का सुंदरनगर का इलाका, यहां धर्मांतरण कराने वालों का सुनियोजित नेटवर्क फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के 33 जिलों के प्रेक्षक नियुक्त, 15 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल
उन्होंने कहा कि यहां आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिसे देखकर उन्हें काफी दुख है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में वो पदयात्रा निकालेंगे, ये तय है। वो हिंदुओं को जगा कर रहेंगे, ये भी तय है। और जशपुर में एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के सामने अपनी कथा भी करेंगे, ये भी तय हैं।
ये भी पढ़ें: देश जहाँ समलैंगिकों को मिलती है मौत की सजा, चौराहे में खड़ा कर मारे जाते हैं पत्थर