MUMBAI NEWS. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल अभिनेत्री ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। कंगना की फिल्म 17 जनवरी से सिनेमा घरों में देखि जा सकेगी।
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग राखी थी। सोशल मीडिया में शेयर तस्वीरों में कंगना थिएटर के अंदर नितिन गडकरी के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। अभिनेता अनुपम खेर भी पास में खड़े हुए हैं। सभी आपस में बात करते नजर आ रहे है। कंगना ने 11 जनवरी को साड़ी पहने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों को बताया कि उन्होंने नितिन गडकरी के लिए आगामी फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता का वीडियो वायरल, सड़क पर लेटकर पुलिस कार्रवाई का विरोध, पूर्व सीएम ने साधा निशाना
कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले अनुपम खेर की मां दुलारी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद अनुपम ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि किंकेन और दुलारी “पहाड़ों से आई दो दलित महिलाएं” कुछ दिन पहले किंकेन ने अचानक निर्णय लिया कि वह मां से आशीर्वाद लेंगी! मां ने कंगना को प्यार और आशीर्वाद दिया। इस बहाने मेरी भी खूबसूरती की चर्चा हुई । माँ का सबसे अच्छा डायलॉग, “दिल अच्छा होना चाहिए, कपड़ों में क्या रखा है!”
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, जानें पूरा विवरण
फिल्म ‘इमरजेंसी’ के डायरेक्शन का जिम्मा कंगना रनौत ने ही संभाला है। ये फिल्म भारत में लगे आपातकाल की घटना पर आधारित ऐतिहासिक राजनीतिक ड्रामा बेस्ड है। इस फिल्म में महिमा चौधरी और सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और अशोक छाबड़ा भी अहम् किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में अभिनेत्री भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी।
ये भी पढ़ें: रायपुर में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत में हादसा, दो मजदूरों की मौत, 9 लोग घायल