BIJAPUR NEWS. बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले में 4 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 21 जनवरी को होगी।
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद उसके शव को 3 जनवरी को उनके घर के नए बने सैप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई थी। धारदार हथियार से वार कर उनकी जान ली गई थी और शव को छिपाने के लिए सैप्टिक टैंक में डाल दिया गया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इससे नाराज होकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके सहयोगियों ने हत्या की साजिश रची थी।
ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए इस तारीख तक आवेदन सकेंगे स्टूडेंट्स, इस बार 300 अंकों का होगा Exam
सिविल ठेकेदार सुरेश चंद्राकर इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसके साथ ही उसके दो भाइयों और एक मुंशी को भी सह आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को दो दिन पहले हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। दूसरी तरफ पत्रकार की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ समेत देशभर के पत्रकारों और आम लोगों में आक्रोश है। सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने लगाए पिछली सरकार पर गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें: कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा बनी मां, शिक्षा विभाग में हड़कंप, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित