BALIYA NEWS. यूपी के बलिया में 9 माह के बच्चे को छत से फेकने का मामला सामने आया है। माँ की ममता को तार-तार करने वाली इस घटना के बाद मोहल्लावासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर माँ को हिरासत में लिया। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पढ़ें:पुलिस ने पीटा डीएम ने बनाया विशेष अतिथि… आइये जाने क्या है मामला?
कलयुगी माँ ने बच्चे को छत से फेंक दिया और इसका इल्जाम बड़ी बहन पर मढ़ दिया। घटना को लेकर नानी ने बेटी पर नाती की हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस ने माँ को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें:श्रद्धाँजलि देते वक्त फबक पड़ा बेटा, कहा “प्लीज…आज तो बोल दो पापा”
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ला में अंजू देवी (35) पत्नी गोलू गौड़ अपने मायका कृष्णानगर में रहती है। उसकी बड़ी बहन मनीषा देवी पत्नी सुरेश गौड़ भी रहती है। दोनों बहनों में अक्सर विवाद होता रहता है।
पढ़ें:आखिर मारा गया बेरहम हत्यारा नईम, आइये जानते हैं क्या था अपराध?
बताया गया कि शनिवार की सुबह भी बहन से विवाद हुआ। विवाद में अंजू ने अपने नौ माह के बच्चे को छत से फेंक दिया और बहन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी। घटना के समय पति गैस सिलेंडर बांटने गडवार गया हुआ था।
पढ़ें:
अंजू की माँ शोभा देवी ने पुलिस को फोन कर बेटी पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी माँ को हिरासत में ले लिया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नानी शोभा देवी ने तहरीर में कहा कि तीन माह पूर्व इस बच्चे के जुड़वा भाई की भी हत्या कर चुकी है।
पढ़ें:एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील काकरान शहीद, मुठभेड़ में हुए थे घायल
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी माँ को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं घटना की खबर मिलते ही कृष्णानगर मोहल्ला के लोग एकत्र हो गए। भीवत्स घटना को लेकर आक्रोश जताते मोहल्ला की महिलायें कोतवाली पहुँच गईं। मोहल्लावासियों ने आरोपी महिला को फाँसी की सजा दिलाने की माँग की है।