GOA NEWS. गोआ में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। जहाँ पैराग्लाइडिंग कर रही महिला टूरिस्ट और पायलट की दुर्घटना में मौत हो गई। इस मामले में गोआ पुलिस ने पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक पर गैर इरादतन हत्याकांड का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। है। हादसे में पुणे की रहने वाली 27 साल की लड़की और 26 साल के पायलट की पाइपलाइन से गिरकर मौत हो गई।
गोआ में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पुणे की महिला पर्यटक शिवानी जो पुणे की रहने वाली थी और एक नेपाली पैराग्लाइडिंग पायलट 26 साल की सुमन नेपाली की मौत हो गई। यह हादसा 18 जनवरी को क्री प्लेटो, केरी, परनेम में हुआ। बताया जा रहा है कि बिना सुरक्षा उपकरण के पैराग्लाइडिंग की गई थी। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक शेखर रायजादा को गिरफ्तार कर लिया है। शेखर रायजादा पर आरोप है कि उन्होंने बिना लाइसेंस और सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था के अपनी कंपनी के पायलट को विदेशी जमीन के साथ पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी। इसकी वजह से दोनों की जान चली गई.
इस मामले में गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा कि कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी परेश काले के अनुसार, सैमुअल शेखर रायजादा ने अपने पायलट को बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग की मात्रा दी, जिससे पृथ्वी पर जान का खतरा पैदा हो गया। दुर्घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। केस दर्ज कर अनाथालय के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।