RAIPUR NEWS. शहर के मोमिन पारा इलाके में बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोकशी से जुड़े मामले का पर्दाफाश किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा और भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया। मौके से मांस काटने के औजार, तराजू, लकड़ी के बड़े टुकड़े, खून से सना ऑटो और रस्सियां भी जब्त की गई हैं।
बुधवार रात मोमिन पारा इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद किया और एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया। बताया जा रहा है कि बिजली कट जाने के कारण चार से पांच आरोपी पिछले दरवाजे से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना एक ऑटो भी जब्त किया है। माना जा रहा है ऐसा माना जा रहा है कि गाय को कहीं और काटकर मांस को ऑटो में भरकर मोमिन पारा लाया गया।
पुलिस को मौके से दो-तीन डायरियां भी मिली हैं, जिनमें लेनदेन में शामिल लोगों के नाम के साथ वजन और कीमत की जानकारी लिखी है।
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, कोर्ट ने 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा
मामले की जानकारी जैसे ही गौसेवकों को लगी तो उन्होंने इलाके में जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। गुस्साए गौसेवक आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने गोमांस के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी है।