मेरठ पुलिस द्वारा किए गए अवैध तमंचा फैक्ट्री के भंडाफोड़ में चौंकाने वाले राज उजागर हुए हैं। अवैध रूप से तमंचा फैक्ट्री चला रहे आरोपी द्वारा वाट्सएप का उपयोग किया जा रहा था। दोनों वाट्सएप के माध्यम से हथियारों की फोटो भेजते थे और ऑर्डर लेते थे। जाँच में हुए खुलासे से सभी काे हैरानी में डाल दिया।
मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के तोपचीवाड़ा इलाके में पुलिस और स्वॉट टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 10 तैयार और 12 अधबने तमंचा, हथियार बनाने के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामदगी के साथ ही भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से दो कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम शौकीन और इकबाल हैं। दोनों अपराधी लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और सप्लाई में लिप्त थे।
यह भी पढ़ें: “बेटा कुछ कमाना भी सीख” कहने से पहले जरूर सोचियेगा, माँ-बाप को हैरत में डालने वाला मामला
https://tirandaj.com/2025/01/saying-son-learn-earn-something-shock-parents/
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह फैक्ट्री खाली पड़े एक मकान में चलाई जा रही थी। यहां से बरामद सामग्री में ग्राइंडर, कटर, ड्रिल मशीन, भट्टी, लोहे की पत्तियां और अन्य उपकरण शामिल हैं। यह फैक्ट्री अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल हो रही थी। जो आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए जाते थे। गिरफ्तार अपराधी व्हाट्सएप के जरिए हथियारों की फोटो भेजते थे। इसके बाद वाट्सएप से ही आर्डर ले लेते थे। किसी को शक न हो इसके लिए आर्डर की सप्लाई के लिए झोला अथवा टिफिन का उपयोग किया जाता था।
यह भी पढ़ें: मुस्तफा कग्गा गैंग का सक्रिय सदस्य था एक लाख का इनामी अरशद
https://tirandaj.com/2025/01/arshad-active-member-mustafa-kagga-gang-stf-meerut-encounter/
गिरफ्तार अपराधियों में शौकीन (42) और इकबाल (46) का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है। दोनों के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह आसपास के इलाकों में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें: कग्गा गैंग का इनामी अरशद मुठभेड़ में ढेर, आइये जानते हैं क्या-क्या हुआ?
https://tirandaj.com/2025/01/kagga-gang-arshad-encounter-shamli-news-merath-stf-encounter/