PRAYAGRAJ NEWS. प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की परेशान करने वाली घटना हुई है। अग्निकाण्ड से दूर-दूर तक लपटें और धुएं के गुबार उठते दिखाई देने लगे। खबर मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुँच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। सीएम योगीआदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है।
प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में हैरान करने वाली खबर सुनने व देखने को मिली। मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग गई। जिससे दूर-दूर तक धुएं के गुबार उठते नजर आने लगे। आग की लपटें तेजी से फैलती दिखने लगी। धुएं के गुबार मेला क्षेत्र के आसमान में दिखाई देने लगे।
हालांकि मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है।
जानकारी के मुताबिक महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज के नीचे लगी आग ने सभी को परेशान कर दिया। अचानक हुए इस अग्निकाण्ड से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शासन-प्रशासन के लोग सख्ते में आ गए।
अग्निकाण्ड क्षेत्र में मौजूद लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। जिस स्थान पर आग लगी, उसके पास से लोग अपने सामान को सुरक्षित करते हुए नजर आ रहे थे। मौके पर मौजूद चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि मेला क्षेत्र लगाए गए पण्डाल के जिस हिस्से में आग लगी, वहां रखे सिलेण्डर में ब्लास्ट हो गया। इससे आग तेजी से पण्डाल में फैल गई। विस्फोट होते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग का गुबार मेला क्षेत्र के आसमान में दिखाई देने लगा।
बताया गया कि पण्डाल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह एक बहुत बड़ी आग थी। बावजूद इसके मेला क्षेत्र में इस तरह के इन्तजाम हैं कि आग पर शीघ्रता से काबू पा लिया गया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मेला परिसर में मौजूद अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे हैं और मौके पर ही मौजूद हैं। बताया गया कि मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों और एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधा घण्टे में ही आग पर काबू पा लिया।
रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के पंडाल में आग लगी थी। इस अग्निकाण्ड में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है। सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।
प्रयागराज के डीएम रविन्द्र कुमार मंदर ने बयान जारी किया कि सायं साढ़े 4 बजे कुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग और पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर गीता प्रेस के साथ ही 10 प्रयागवाल के टैंट में भी आग लगी थी। जिसे बुझा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।