DURG NEWS. महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रवि मिश्रा और गोविंदा चौहान दोनों भिलाई में छिपे हुए हैं। ASP सुखनंदन ने बताया कि रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान के खिलाफ सितंबर 2024 में केस दर्ज किया गया था। तब से दोनों आरोपी फरार थे।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महादेव सट्टा चलाने वाले फरार आरोपी रवि मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। सूचना मिलाने पर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार देर रात रवि मिश्रा के फ्लैट में दबिश दी और और उसे वहां गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी इस गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसे आज शाम कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड में लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पैवेलियन…यहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहना-खाना फ्री…ऐसे पहुंच सकेंगे
बता दें, रवि मिश्रा और गोविंदा चौहान ने पहले एक न्यूज पोर्टल खोला और फिर उसकी आड़ में महादेव आईडी का संचालन शुरू कर दिया। उनके खाते में 1 करोड़ 65 लाख रुपए का लेनदेन भी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज किया था। सितंबर 2024 में पुलिस ने धीरज महतो नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान खुद को पत्रकार बताकर अक्सर उसकी दुकान आया-जाया करते थे। इसके बाद उन्होंने उसे और उसके दोस्त मुकेश तांडी को पैसों का लालच देकर बैंक में फर्जी खाता खुलवा दिया था।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस शून्य करवाना चाहती थी पिछड़ा वर्ग का आरक्षण, भाजपा के प्रयासों से OBC को मिल रहा 50 प्रतिशत आरक्षण
धीरत ने बताया कि रवि और गोविंदा ने उसके नाम से IDFC बैंक नेहरू नगर में खाता खोला, लेकिन अपना मोबाइल नंबर डालकर उस खाते का संचालन खुद करने लगे। गोविंदा चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि गोविंदा ने मई 2013 से साल 2017 तक उसका शारीरिक शोषण किया।
ये भी पढ़ें: जांजगीर में गार्ड को गोली मारकर शराब दुकान से 60 लाख की लूट, नकाबपोश दो बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम