RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो गई है। 26 जनवरी को भाजपा ने 10 निगमों में अपने प्रत्याशी उतार दिए है तो वहीं आज यानी 27 नवंबर को कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी को मेयर का टिकट दिया गया है।
वहीं, बिलासपुर से प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे। बैठक के बाद लिस्ट तैयार होने तक रात के ढाई बज गए। कांग्रेस के संचार विभाग ने सुबह साढ़े चार बजे प्रत्याशियों की ये लिस्ट जारी की है। जिसमें नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: सुकमा में पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 18 भाजपा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया, टिकट वितरण में पक्षपात के आरोप
राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल! पास्टर समेत चार गिरफ्तार
टिकट वितरण को लेकर चल रही बैठक दौरान रायपुर कांग्रेस भवन में हंगामे की स्थिति बन गई। कई दावेदारों और कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर विरोध जताया।
ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे। वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा और इसके नतीजे क्रमश: 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
इधर बांकी मोंगरा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार नवल किशोर को विरोध के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई। हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।