DURG NEWS. जल्द ही भिलाई के के डॉक्टर सन्तोष राय इंस्टीट्यूट पीसी का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने वाला है। भिलाई के कॉमर्स गुरू डॉ सन्तोष राय व उनकी टीम दिल्ली में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मानव श्रंखला के माध्यम से 28 राज्य के अलग-अलग वेशभूषा में भारत लिखकर प्रदर्शन करने वाले हैं। इस मानव श्रंखला में लगभग 200 से अधिक लोग जुड़ेंगे।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कॉमर्स गुरू डॉ सन्तोष राय ने आजकल के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि यदि आप में कुछ कर गुजरने की चाह है, तो अपनी मंजिल पाने के लिए मेहनत तो करना ही पड़ती है। इसके साथ ही कुछ अलग हटकर भी करने का जुनून होना चाहिए। ऐसा करने से आपको जो ऊर्जा प्राप्त होती है, वह मंजिल पाने की राह को और आसान कर देती है। और अपने करियर को अच्छे से चमका सकते हो और कुछ अच्छा कर सकते हो।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक…घर में सो रहे एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार किए, ICU में भर्ती, जानिए करीना ने क्या कहा
26 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए सह आयोजक रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी डॉक्टर, विकास फिटनेस एवं फ्लैश अकादमी द्वारा बताया गया कि यह रिकॉर्ड अपने आप में ही एक अनौखा रिकॉर्ड है। इस प्रकार का प्रयास पहले किसी के द्वारा नहीं किया गया। इस रिकॉर्ड के ख्याल से संस्था के सभी सदस्य अति उत्साहित हैं