RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा। अब तक मुकेश हत्याकांड में तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। मामले में एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है। यह बयान उन्होंने गरियाबंद दौरे के दौरान दिया।
मीडिया से बातचीत में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है। हम पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे लेकिन सरकार ने जिस तेजी से काम किया है, वह प्रदेश और देश जानता है, मामले में SIT का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें: पोरबंदर में जमीन से टकराते ही ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत…नियमित उड़ान के दौरान हादसा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लंबे समय से उठ रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जब सीएम से पूछा गया कि “हर बार पत्रकार सुरक्षा कानून की बात होती है, पर यह क्यों पास नहीं हो पाता?” तो उन्होंने जवाब दिया, “आप हमारी सरकार के कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं, लेकिन हमारी मंशा साफ है।”
ये भी पढ़ें: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, जवान भी शहीद, CM साय ने कहा-नक्सलवाद खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी
हालांकि सीएम का आश्वासन पत्रकारों के लिए राहत की बात है, लेकिन कई पत्रकारों के मन में अब भी संशय है कि क्या इस बार यह कानून वास्तव में लागू होगा या यह भी चुनावी वादों की तरह अधूरा रह जाएगा।गरियाबंद दौरे के दौरान सीएम विष्णुदेव साय का यह बयान एक बार फिर पत्रकार सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ने का कारण बन गया है। अब देखने वाली बात यह है कि इस बार यह आश्वासन हकीकत में कैसे बदलता है और पत्रकार सुरक्षा कानून कब लागू होता है।
ये भी पढ़ें: पेट्रोल टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत में जिंदा जले ड्राइवर-हेल्पर, बची तो केवल हड्डियां