BHILAI NEWS. बीजापुर के एक साहसी युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही पत्रकार वर्ग में काफी गुस्सा है। शनिवार शाम भिलाई सिविक सेंटर में भिलाई के सभी पत्रकार एकत्रित हुए और दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। वहीं इस घटना को लेकर आक्रोश भी जताया। भिलाई स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद ओझा और वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने भी मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की है।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के खिलाफभिलाई के पत्रकारों ने भिलाई सिविक सेंटर पर कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखा और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पत्रकारों ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अपना विरोध जाहिर किया। और दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग की। साथ ही सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार मुआवजा देने और पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की भी अपील की।
ये भी पढ़ें: 30 दिन बार भी Pushpa 2 की चल रही आंधी, इस रिकॉर्ड से बस इतनी दूर…जानिए कलेक्शन
बता दें, पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से लापता थे। इस संदर्भ में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाना कोतवाली बीजापुर में सूचना दी गई थी। पुलिस ने मोबाइल सीडीआर की जाँच के बाद लास्ट लोकेशन के आधार पर शुक्रवार को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाले परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक रितेश चन्द्रकार को रायपुर एयरपोर्ट से और महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार को बीजापुर से पकड़ा लिया है। आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव… रायपुर में इन तारीखों को होगी आरक्षण की प्रक्रिया, पंच से अध्यक्ष पदों के लिए चलेगी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें: मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रतिनिधि से मारपीट, सरेआम थप्पड़ मारने का वीडियो आया सामने