NEW DELHI NEWS. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। AAP के सात विधायकों ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है। इन सभी विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। महरौली के विधायक नरेश यादव ने सबसे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। नरेश यादव के बाद एक के बाद एक कुल सात विधायकों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।

इस्तीफा देने वालों में जनकपुरी से बार के विधायक राजेश ऋषि, कस्तुरबानगर के विधायक मदन लाल, महरौली के विधायक नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से विधायक और दलित नेता रोहित कुमार, पालम विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक भुपेंद्र सिंह जून शामिल हैं। इन सभी ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं।


ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में 30 मौत 60 घायल, डीआईजी ने जारी किया आधिकारिक आंकड़ा
इन सभी विधायकों के टिकट केजरीवाल ने काट दिए थे। मगर अब तक एकजुट दिख रही पार्टी अब पूरी तरह से बिखरती नजर आ रही है। चुनाव से पहले ही यहां इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने भी केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है। ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव आखिरी कील साबित होने जा रही है।




ये भी पढ़ें: सगे भाइयों बीच होगा मुकाबला, भाजपा व कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी
महरौली के विधायक ने भ्रष्टाचारी बताया
महरौली के विधायक नरेश यादव ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए इस्तीफा दिया है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा, आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन के कारण हुआ था, लेकिन आज मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।


ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में आएगी Don 3…एक्शन से भरपूर इसे फिल्म में रणवीर से भिड़ेंगे विक्रांत, इस एक्ट्रेस की भी होगी Entry
त्रिलोकपुरी से विधायक ने क्या कहा
रोहित कुमार मेहरोलिया ने एक्स पर इस्तीफा पोस्ट करते हुए लिखा, “जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़तम। @AamAadmiParty की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.”





































