BHOPAL. : 17 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज रात 12 बजकर 43 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जायेगा
मेष: आप प्रॉपर्टी के मामले में धैर्य रखें तो बिगड़े काम बन सकते हैं। शनि की दशा आपके प्रोफेशन के लिए अच्छा परिणाम देने वाली साबित हो सकती है। स्वजनों से लाभ होगा
राम दरबार की पूजा करें
वृषभ: आर्थिक क्षेत्र में, खासतौर पर निवेश के मामलों में लाभ के आसार बन रहे हैं। परिजनों में थोड़ी खींचतान हो सकती है। आपकी उन्नति में आज थोडी बाधा आ सकती है
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
मिथुन: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मन में उत्साह रहेगा। पदोन्न्ति की संभावना है। लोहे के व्यवसाय से जुडे लोगों को फायदा होगा
ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र का जाप करें
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक…घर में सो रहे एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार किए, ICU में भर्ती, जानिए करीना ने क्या कहा
कर्क: नौकरी में थोडी बहुत कठिनाई आ सकती हैं। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा। परिवार में किसी शुभ प्रसंग के चलते सुख-शांति का वातावरण रहेगा।
रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें
सिंह: नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन शुभ है । यदि आप नौकरी
छोड़ने का मन न बनाए। वरिष्ठ अधिकारियों को आपकी मदद मिलेगी।
शनि मंदिर में पांच दीपक जलाएं
कन्या: प्रोफेशन, प्रॉपर्टी या आर्थिक मामले में आज का दिन मध्यम है। कुछ मामलों में सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में विवाद खत्म होने वाला है।
गायत्री मंत्र का जाप करें
ये भी पढ़ें: BJP नेता को जूतों का गुलदस्ता, कार्यकर्ताओं का ऐसा स्वागत…सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल
तुला : प्रॉपर्टी की बिक्री से आज आपको लाभ होगा, पुराने मामलों को ज्यादा तूल न दें, स्पष्ट रहने पर ही मान’ सम्मान की प्राप्ती होगीा
श्री यंत्र की स्थापना से आर्थिक लाभ होगा
वृश्चिक : नौकरीपेशा लोगों को वेतनवृद्धि मिलेगी। परिवार पर ध्यान देने की जरूरत है। कपड़ों, गहनों के कारोबार से जुडे लोगों को नए अनुबंध प्राप्त होंगे।
शिव जी का अभिषेेक करें
धनु: आपकी सकारात्मक ऊर्जा के अच्छे नतीजे प्रोफेशन में मिल सकते हैं। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। परिवार में सुखद माहौल बना रहेगा।
ईशान कोण में अपने ईष्ट का पूजन करें
ये भी पढ़ें: CM साय की घोषणा…पत्रकार चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए देगी सरकार, बनेगा पत्रकार भवन
मकर: मेडिकल या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा। धन की आवकमध्यम रहेगी। विवाह के प्रस्ताव आएंगे
तुलसी के पौधे का पूजन करें
कुंभ: आकस्मिक धनागमन होगा और रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। परिवार में सहज माहौल बना रहेगा। लंबी यात्रा पर न जाएं।
अथर्वशीर्ष का पाठ करें
मीन: आज का दिन असमंजस से भरा होगा। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने और बड़ों से इस सिलसिले में किया गया विचार-विमर्श लाभ देगा। व्यापार के लिए दक्षिण में यात्रा का योग है।
हनुमानजी को चोला चढाएं
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।