BHOPAL. 15 जनवरी बुधवार को माघ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि देर रात 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। प्रीति योग आज देर रात 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। आज सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा, उसके बाद आश्लेषा नक्षत्र लग जायेगा।
मेष: आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, शुभ समाचार मिलेंगे, व्यवसाय में लाभ होगा, लेकिन अनावश्यक खर्च से बचें। नदी में जौ प्रवाहित करें।
वृषभ: करीबी व्यक्ति से हानि हो सकती है, प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले परिवार से बात कर के लें। धार्मिक कार्य मानसिक सुख देंगे। भगवान शंकर का जलाभिषेक करें।
मिथुन: मिश्रित फल मिलेंगे, पुराने विवाद से मन खिन्न रहेगा, सेहत का ध्यान रखें। हनुमानजी के पंचमुखी रूप का दर्शन करें।
कर्क: करीबी व्यक्ति से हानि हो सकती है, प्रॉपर्टी मसलों पर परिवार से विचार करें। धार्मिक कार्य मानसिक सुख देंगे। पक्षियों को बाजरे के दाने डालें।
सिंह: कार्य की तारीफ होगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा, पत्नी के सुझाव से सफलता मिलेगी। दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
कन्या: गहनों की खरीदारी, कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं। विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। पारद शिवलिंग की पूजा करें।
तुला: क्रोध से किसी अवसर को गंवा सकते हैं, व्यापारी सोच-समझकर निर्णय लें। यश और सफलता का दिन। खाने की वस्तुओं का दान करें।
वृश्चिक: व्यापारियों को सफलता मिलेगी, यात्रा के योग बनेंगे, श्री गणेश की कृपा प्राप्त होगी। ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र के 11 जाप करें।
धनु: नए प्रोजेक्ट की शुरुआत न करें, आर्थिक परेशानी हो सकती है। किसी पवित्र नदी की पूजा करें।
ये भी पढ़ें: CM साय की घोषणा…पत्रकार चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए देगी सरकार, बनेगा पत्रकार भवन
मकर: शुभ समाचार मिलने के संकेत, भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, उन्नति के अवसर। नवग्रह की पूजा करें।
कुंभ: धार्मिक कार्य और परिवार में सामंजस्य से सफलता मिलेगी। घर में दक्षिण की ओर दीपक जलाएं।
मीन: प्रतियोगिता में सफलता, नए कार्य में प्रयास करें। यात्रा के लिए शुभ दिन है। राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।