NEW DELHI NEWS. दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। जिससे व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना स्थल से पेट्रोल भी मिला है। फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस को मौके से अधजला 2 पन्ने का नोट भी मिला।
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। पीड़ित व्यक्ति को गंभीर हालत में RML अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें, पुलिस ने घटना स्थल से पेट्रोल भी मिला है। शख्स ने आत्महत्या की कोशिश क्यों किया अभी इसका पता नहीं चला है। मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।
रायपुर से महाकुंभ जाना होगा आसान, छत्तीसगढ़ से इन दो ट्रेनों से जा सकेंगे प्रयागराज, टिकट भी कंफर्म बर्थ मिलेगी
मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या की कोशिश करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। उसका नाम जितेन्द्र है। युवक ने रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगा ली। मौके पे मौजूद लोगों ने रेलवे पुलिस की के साथ मिककर आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने 90 दिन का समय, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
इस मामले में दिल्ली पुलिस बयान जारी कर कहा कि संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे घायल RML अस्पताल ले जाया गया है। मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट भी मिला है।