WHATSAPP NEW UPDATE NEWS. व्हाट्सएप की लोकप्रियता उसके नए फीचर से और ज्यादा बढ़ रही है। नए-नए फीचर से यूजर्स को व्हाट्सएप से जोड़ रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने अनेकों फीचर के बीच एक और फीचर यूजर्स को दिया है। ये फीचर कमाल का है। इस फीचर में क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैन करते ही चैनल्स की जानकारी यूजर्स को मिल जाएगी। यह नया फीचर है और काफी यूजफुल भी होने वाला है।
ये भी पढ़ेंःInstagram में आया नया feature, अब इसमें भी users कर सकेंगे share location
बता दें, व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स को काफी मजा भी आ रहा है। व्हाट्सएप पर चैनल्स ज्वाइन करने और उनसे जुड़े अपडेट्स इस फीचर से मिलेगा। पहले यूजर्स को अपना चैनल शेयर करने के लिए उसका लिंक शेयर करना होता था या फिर कोई चैनल ज्वाइन करने के लिए उसके लिंक पर टैप करना होता था। लेकिन अब इस फीचर के आ जाने से क्यूआर कोड को स्कैन करते ही चैनल ज्वाइन किया जा सकेगा साथ ही उसके अपडेट भी यूजर्स को मिलने लगेगी। इस फीचर में पुराना विकल्प तो होगा ही लेकिन अब नए तरीके के साथ क्यूआर कोड्स को स्कैन करने के बाद चैनल से जुड़ सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp यूजर्स को मिला नया feature, बदल गया स्टेट्स visibility
चैनल्स से जुड़ना व शेयर करना आसान
इस नए फीचर से लोगों को आसान हो जाएगा किसी भी चैनल्स से जुड़ना और उस चैनल को शेयर करना। इस फीचर के माध्यम से एरर फ्री तरीके से चैनल्स से जुड़ा जा सकता है। इस क्यूआर कोड को किसी पोस्टर या फिर किसी कागज पर प्रिंट करते हुए भी शेयर कर सकेंगे।
आसान होगा इस नए फीचर को यूज करना
-यह फीचर यूजर्स के लिए यूज करने में काफी आसान होगा। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को क्यूआर कोड जनरेट करना होगा। इसके लिए उस चैनल के सेटिंग में जाना होगा। जिसे यूजर अन्य लोगों के साथ शेयर करना चाहता है।
-फिर स्क्रीन पर दिख रहे शेयर कोड ऑप्शन पर टैप करना होगा और जनरेट किया गया क्यूआर कोड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। जनरेट किए गए क्यूआर कोड को शेयर करने के लिए स्क्रीन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को आसानी से शेयर कर सकेंगे।
-इसे सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर ई-मेल या फिर किसी भी पोस्टर में शामिल किया जा सकता है। इससे यूजर्स इस कोड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेज सकेंगे।
-फिर कोई भी अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करके इस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है। कोड को स्कैन करते हुए यूजर सीधे चैनल ज्वाइन कर सकेगा।