WHATSAPP NEW FEATURE NEWS. व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए अक्सर ही नए व खास तरह के फीचर लेकर आ रहा है। इससे यूजर्स भी काफी खुश है और यूजर्स की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इस बार व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए खास फीचर लाने वाला है। इस पर काम भी चल रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद से ही आईफोन यूजर्स को व्हाट्सएप यूजर्स के तौर पर खास अनुभव मिलेगा। यूजर्स एक्सपिरियंस बेहतर हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंःबदलने वाला है WhatsApp का look , नए feature के साथ users की होगी मौज
बता दें, व्हाट्सएप यूजर्स कंपनी के नए फीचर से काफी खुश हो जाते हैं। इस प्लेटफार्म में यूजर्स को कई सारे व नए तरह के फीचर कंपनी ने दिए है। जो सिर्फ चैटिंग एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि अन्य कार्यों में भी यूजर के लिए हेल्प फुल व यूजफुल होता है। इस बार कंपनी ने खास तौर आईफोन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए फीचर लाने का सोचा है। इस फीचर में खास बात यह होगी कि अगर आईफोन यूजर अपने फ्रेंड सर्कल या फिर किसी अन्य के साथ चैटिंग करते हैं और स्टीकर्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब चैटिंग एक्सपीरियंस बदलने वाला है। इसमें स्टिकर शेयर करने से जुड़ा फीचर देने का सोचा है।
क्या है खास फीचर जान लें
व्हाट्सएप अपने आईफोन यूजर्स को भी स्टिकर शेयर करने की सुविधा देता है लेकिन अब कंपनी इस फीचर में आईफोन यूजर्स के लिए बदलाव कर रही है। अब एक स्टिकर नहीं बल्कि पूरा स्टिकर का पैक ही अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकेंगे। साथ ही इस प्लेटफार्म को पहले से बेहतर बना देगा। स्टिकर भेजना और भी आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में ग्रुप चैटिंग के लिए आया नया फीचर, कितने member है online झट चल जाएगा पता
इस तरह से करना होगा इस्तेमाल
-इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप के एप्लिकेशन को आईफोन में ओपन करना होगा।
-अब स्टिकर शेयर करना है या भेजना है तो दोस्त या रिश्तेदार के चैट को ओपन करना होगा।
-इसके बाद पेज पर दिख रहे प्लस बटन पर क्लिक करके स्टिकर के प्लस बटन पर टेप करना होगा जिसे यूजर स्टिकर सेंट करना चाहते है।
-फिर लास्ट स्टेप में शेयर के बटन पर क्लिक करना होगा।