DHAMTARI NEWS. धमतरी जिले में एक बार फिर भीषण सड़क हुआ है। एक खड़ी ट्रक में कार जाकर सीधे घुस गई, जिसमे दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना कोहरा होने के कारण हुई है।
दअरसल बोरझरा निवासी धर्मेंद्र कुमार साहू और उनके भाई लोकेश कुमार साहू अपने इंडिको कार में सवार होकर ऊपरवारा से देर रात्रि वापिस लौट रहे थे। तभी भखारा थाना अंतर्गत कोलियरी मोड के पास ट्रक में जा घुसी। हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद युवकों के परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
शिक्षा का मंदिर शर्मसार…रायपुर में छात्रा से स्कूल के अंदर दुष्कर्म, टॉर्चर भी करता था छात्र, ऐसे खुला मामला
बताया गया कि देर रात कार क्रमांक CG04 HB 4953 रायपुर तरफ से भखारा की ओर जा रही थी। वहीं इस दौरान उसके आगे एक ट्रक क्रमांक CG 13 AG 7236 चल रहा था। तभी कोलियारी मोड़ के पास ट्रक ने किसी कारण बस अपने वाहन की गति शायद धीमी की या फिर खड़ी कर दिया था। जिसपर पीछे चल रही कार ट्रक के पीछे जा घुसी। जिसमें कार सवार दो लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
Instagram में झट से बदल सकेंगे वीडियो में बैकग्राउंड, AI टूल्स पर भी फोकस, एडोबी-ओपनएआई को मिलेगी टक्कर
घटना के बाद घायल अवस्था में ग्राम बोरझरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ धनराज साहू 22 वर्ष पिता रेवत राम साहू और लोकेश उर्फ लक्की 17 वर्ष पिता डमेश साहू को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।