RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक नियम लगातार टूट रहे हैं। दरअसल, शहर की सड़कों पर फर्राटे और लापरवाही से बाइक-कार चलाने वालों की शिकायत अब एक नए एप ट्रैफिक प्रहरी में ऑनलाइन की जा सकेगी। फोटो और वीडियो के अलावा केवल सूचना का विकल्प भी एप में रहेगा। एप में शिकायत अपलोड होते ही पुलिस वाहन नंबरों के आधार पर नियम तोड़ने वालों का पता लगाकर कार्रवाई करेगी। शिकायत दर्ज कराने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इससे हाई स्पीड और रफ गाड़ी चलाने वालों के साथ ही सिग्नल जंप करने और रांग साइड चलने वालों पर कार्रवाई आसानी से हो सकेगी। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए एनआईसी ने नया एप ‘ट्रैफिक प्रहरी’ बनाया है। इसमें आम लोग ऐसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, सड़क एवं नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने या फिर गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने वालों की शिकायत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बीजापुर में माता रुक्मणी आश्रम के 27 बच्चे पड़े बीमार, 9 को आईसीयू में रखा गया
इसके लिए लोगों को गाड़ी चलाने वालों का फोटो/वीडियो बनाकर एप में अपलोड करना होगा। लोग एम परिवहन एप के सिटीजन सेंटिनल (ट्रैफिक प्रहरी) बनकर ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। नियम तोड़ने वाले लोगों के फोटो और वीडियो मिलने के बाद पुलिस उनका ई चालान बनाकर उनके मोबाइल नंबर या पते पर भेजेगी। जरूरत पड़ी तो वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: भिलाई में फिल्म पुष्पा 2 के पैसे की लूट, टॉकीज में गार्ड को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम
रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने अपने दफ्तर में इस एप को लांच किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब आम नागरिक ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को सबक सिखा सकता है। ऐसी शिकायत दर्ज कराने वालों के नाम-पते गोपनीय रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एनआईसी की ओर से इस एप का नया वर्जन केरल, ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ में लांच किया गया है। ट्रैफिक प्रहरी एप की जानकारी देने शहरभर में पोस्टर भी लगाए जाएंगे।