RAIPUR NEWS. महतारी वंदन फर्जीवाड़े में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, सनी लियोनी के नाम से फर्जी बैंक खाते में 10 माह से महतारी वंदन के पैसे जमा होने के मामले में एक्ट्रेस सनी लियोनी का बयान आ ही गया। सनी लियोनी ने आज यानी 24 दिसंबर को बयान जारी कर कहा- छत्तीसगढ़ में जो फ्रॉड हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां मेरे नाम और पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। महिलाओं को ताकत देने वाली इस योजना का इस तरह से दुरुपयोग दुखी करने वाला है। मैं इस फर्जीवाड़े की कड़ी निंदा करती हूं। अथारिटीज (प्रशासनिक अफसर) जो इस मामले की बारीकी से छानबीन कर रहे हैं, उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर राहुल को किया ब्लॉक, यूजर बोले रोने की जरूरत नहीं है
बस्तर के तालूर में सनी लियोनी के नाम से बने बैंक अकाउंट में पिछले 10 महीने से महतारी वंदन योजना के एक-एक हजार रुपए जमा हो रहे हैं। महतारी वंदन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए पूरी सरकार सक्रिय हो गई। आनन-फानन में बस्तर कलेक्टर समेत पूरा प्रशासन जांच में भिड़ गया। खुलासा हुआ कि सनी लियोनी के नाम का फार्म आंगनबाड़ी समेत कुछ कर्मचारियों-अफसरों की लापरवाही से रजिस्टर हो गया। फार्म में बैंक अकाउंट तालूर के ही वीरेंद्र जोशी नाम के युवक का था और पैसे उसी के खाते में जा रहे थे। खुलासा होते ही चारसौबीसी की एफआईआर हुई, वीरेंद्र को अरेस्ट कर लिया गया, आंगनबाड़ी वर्कर बर्खास्त की गई, उससे ऊपर के दो और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया।
इसके साथ ही इस मामले का पटाक्षेप हो गया, लेकिन महतारी वंदन योजना का ऐसा दुरुपयोग कहीं और न हो पाए, सरकार यह पता लगाने और रोकने में जुट गई है। प्रदेश के हर जिले में महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाओं की सूची का वेरिफिकेशन चल रहा है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक मृत महिलाओं तथा अपात्रों से जुड़े 15 हजार नाम काटे गए हैं। बता दें कि महतारी वंदन योजना में छत्तीसगढ़ की करीब 70 लाख महिलाओं को सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपए बैंक खाते में दिए जा रहे हैं।