संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. ललितपुर के सिविल लाइन निवासी एमबीए के छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि जूनियर छात्रा को शादी का झांसा देकर फिजिकल रिलेशन बनाए गए। जब छात्रा ने छात्र पर शादी का दबाव बनाया, तो दोनों में विवाद हुआ। इसी बहस के दौरान छात्रा तीन मंजिल से गिर गई।
गनीमत रही कि ग्राउण्ड फ्लोर पर दुकान के शेड पर गिरने से जान बच गई, पर बेहोश रही। डेढ़ माह बाद होश में आई। एफआईआर होने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई आरंभ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंःछात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक बर्खास्त, काफी समय से कर रहा था गंदा काम
जानकारी के मुताबिक ललितपुर सिविल लाइन निवासी दीपेश जैन इन्दौर में MBA की पढ़ाई कर रहा है। जैसा कि बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान दीपेश जैन की जूनियर छात्रा से बातचीत शुरू हो गई। दोनों के रिश्ते प्रगाढ़ होते गए। यहां तक कि दोनों शादी से पहले ही फिजिकल होने लगे।
छात्रा का आरोप है कि दीपेश शादी कर लेने का दिलासा देते रहा। 17 अक्टूबर को भी दीपेश ने इन्दौर के विजय नगर इलाके में गोल्डन गेट के पास तीसरी मंज़िल पर बुलाया और फिजिकल होने का दबाव बनाया। जब छात्रा ने इनकार किया और शादी के लिए कहा तो विवाद हो गया। बहस के दौरान छात्रा तीसरी मंज़िल से गिर गई।
गनीमत रही कि छात्रा की ग्राउण्ड फ्लोर पर दुकान के शेड पर गिरने से जान बच गई, लेकिन तभी से बेहोश रही। होश में आने पर पुलिस से शिकायत की। बताया गया कि छात्रा ललितपुर भी आई और परिवार के लोगों से मिली। फिलहाल पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया और मामले की जॉच कर रही है।