RAIPUR NEWS. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद रायपुर स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने डॉ. शाहिद अली की सेवाएं समाप्त कर अधिसूचना जारी कर दी है। डॉ. शाहिद अली कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति पर विवाद लंबे समय से बना हुआ था। इस मामले में उनके विरुद्ध मुजगहन थाना रायपुर में एफआईआर भी दर्ज थी।
ये भी पढ़ें: 60,000 परिवारों के लिए खतरा बना 250 करोड़ का प्रोजेक्ट, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी पड़ेगा असर
बता दें कि मामले की जांच के बाद उनके फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र की पुष्टि होने पर विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने जून, 2023 में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। जिसके विरुद्ध उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट में हारने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें अगली सुनवाई तक उन्हें स्टे मिला था। जिस आधार पर डॉ. अली विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट की 27 नवंबर को हुई सुनवाई में याचिका क्रमांक 10563/2024 को खारिज कर दिया है। सर्वाेच्च न्यायालय के इस निर्णय पर कार्रवाई करते हुए