BILASPUR NEWS. शहर का किम्स अस्पताल कभी अपने इलाज के एवज में रुपये वसूलने के नाम पर तो कभी मरीज को बंधक बनाने जैसे मामले तो आए ही है। अब इस अस्पताल के डाॅक्टर भाइयों में मारपीट व हाथापाई का मामला सामने आया है। विवाद पिता की संपत्ति को लेकर हो रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है इसके बाद भी भाइयों में मारपीट हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मगरपारा स्थित किम्स अस्पताल में संपत्ति को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो सगे डाॅक्टर भाइयों के बीच मारपीट हुई। यह विवाद इनके पिता दिवंगत डाॅक्टर वायआर कृष्णा की पैतृक संपत्ति को लेकर काफी समय से चल रहा है। मारपीट की घटना के बाद दोनों ही भाइयों ने सिविल लाइन थाने में जाकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संपत्ति के चलते लड़ रहे सगे भाई
इस संपत्ति विवाद की शुरुआत उने पिता के मृत्यु के बाद से हुई। दोनों भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपसी मतभेद बढ़ता ही गया। डाॅक्टर राजशेखर ने अपने छोटे भाई डाॅक्टर रवि शेखर और उनकी महिला सहयोगी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में घुसकर मारपीट की। वहीं उनका भाई अस्तपाल में मनमानी भी कर रहा है। कोर्ट में फैसला उनके पक्ष में आने के बाद भी उन्हें अस्पताल में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
छोटे भाई रवि शेखर का कहना है कि यह संपत्ति उनके और उनकी मां के नाम पर है। बड़े भाई द्वारा कोर्ट में एक झूठा केस किया गया है। उन्होंने अपने बड़े भाई पर आरोप लगाया है कि वे उनकी संपत्ति लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी उन पर हमला कराया था।