RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए रायपुर-दुर्ग समेत अन्य निगमों का आरक्षण हुआ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश मुताबिक नगरीय निकाय क्षेत्र में ओबीसी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने के आदेश थे। इसलिए राज्य में ओबीसी का सर्वे कराया गया। दरअसल, रायपुर में आरक्षण में एससी-एसटी वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में करीब 17% कोटा मिला है। इस अनुपात से 70 में 12 वार्ड उनके लिए आरक्षित किए गए।
एससी-एसटी का 17% घटाने के बाद करीब 33% आरक्षण ओबीसी को दिया गया। इस अनुपात से 23 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए। बाकी बचे 35 वार्ड अनारक्षित रह गए, जो कुल वार्डों के 50% हैं। आरक्षण में हर वर्ग में 33% वार्ड महिलाओं को दिए गए। एससी के तीन, एसटी के एक, ओबीसी के 8 और अनारक्षित के 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए।
शहीद स्मारक भवन में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकार गौरव कुमार, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता समेत अधिकारियों ने रायपुर निगम के वार्डों का आरक्षण किया। कलेक्टर ने आरक्षण के नियम और प्रक्रिया की जानकारी दी। सुबह करीब 11 बजे आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई।
ऐसे समझें पूरा गणित
रायपुर नगर निगम
कुल वार्ड 70
ओबीसी 23
एससी 9
एसटी 3
बिलासपुर नगर निगम
कुल वार्ड 70
ओबीसी 18
एससी 11
एसटी 4
अनारक्षित 37
कोरबा नगर निगम की तसवीर
कुल वार्ड 67
ओबीसी 16
एससी 9
एसटी 8
अनारक्षित
बिलासपुर नगर निगम
कुल वार्ड 70
एससी 11
एसटी 4
ओबीसी 18
अनारक्षित 37
दुर्ग नगर निगम
कुल वार्ड 60
ओबीसी 20
एससी 7
एसटी 3
अनारक्षित 30
रायगढ़ नगर निगम
कुल वार्ड 48
ओबीसी 11
एससी 8
एसटी 5
अनारक्षित 24
नगर निगम धमतरी
कुल वार्ड 40
ओबीसी 13
एससी 4
एसटी 3
अनारक्षित 20
रायपुर मेयर का सीट महिला, जबकि नेता प्रतिपक्ष का वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित
नए आरक्षण के चलते महापौर एजाज ढेबर का वार्ड महिला सामान्य आरक्षित हो गया। इसी तरह नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का वार्ड ओबीसी महिला आरक्षित हो गया। यानी दोनों अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके अलावा निगम के कुछ और दिग्गज नेताओं का वार्ड बदल गया है। भाजपा पार्षद और प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे का सुंदरलाल शर्मा वार्ड सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गया है। पंडित दीनदयाल वार्ड से कांग्रेस ज्ञानेश शर्मा पार्षद हैं, उनका वार्ड भी अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षित हो गया है।
ये भी पढ़ें:‘शाहरुख बनना आसान नहीं’, पहली बार किंग खान के हमशक्ल पर बनने जा रही है फिल्म
नगरपालिका परिषद अहिवारा में वार्डो के आरक्षण पर फिर होगी कार्यवाही
19 दिसम्बर को नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न हुई। इस कार्यवाही पर नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्डो में महिला आरक्षण को लेकर आपत्ति जिला जनसम्पर्क कार्यालय दुर्ग में लिखित रूप से दी गई। जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने विचार करने के बाद पुनः आरक्षण की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्डो में महिलाओं के आरक्षण की कार्यवाही पुनः 20 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष दुर्ग में आयोजित की जायेगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते है। आरक्षण की कार्यवाही 4 से 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी।