BHILAI NEWS. महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा दुबई में कराई जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के सरकारी एजेंसी ने जो दावे किए थे वह अपने आप में ही झूठा साबित हो रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कि यहां रोज ‘एक सप्ताह में आएंगे, एक महीने में सौरभ आ जाएगा’, गिरफ्तार कर लिया गया है, रेड कार्नर नोटिस जारी कर दिया गया है, नजर बंद है, यह सब बातें इन दावों का पर्दाफाश कर रही हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ का महादेव सट्टा एप घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जिसकी वजह है इसके आरोपी, जिनके ताजा वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं। सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और उसके परिवार के सदस्य कैमरे में कैद हुए हैं। आरोपी दुबई में हुई प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल हुए थे। जिसने कई सवालों को जन्म दे दिया है। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी भी तेज हो गई है।
महादेव सट्टा एप घोटाला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान खूब गरमाया था। बीजेपी ने तत्कालीन सीएम भूपेश पर चुनाव में इससे हासिल पैसे के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। बाद में भूपेश बघेल के खिलाफ FIR भी हुई थी। इसके मुख्य आरोपी आज दुबई में आराम की जिंदगी गुजार रहे हैं। जहां से आने वाले तस्वीरें राज्य के सियासी पारे को गरमा रही हैं। दुबई में हुई प्रदीप मिश्रा की कथा में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की भूमिका सवालों के घेरे में है। जांच के बाद ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।